पीपल वाला घर
पर्यावरणीय कविता संग्रह-रमेश कुमार सोनी
शुभकामनाएँ-डॉ. अनिता सावंत (पर्यावरण वैज्ञानिक) छत्तीसगढ़
भूमिका-अजय चंद्रवंशी, कवर्धा
ISBN:978-81-19292-90-5, मूल्य-200/-₹, पृष्ठ-129
जिज्ञासा प्रकाशन-ग़ाज़ियाबाद (उ.प्र.)
.......
यह मेरी पहली हिंदी कविता संग्रह है जो लम्बी प्रतीक्षा के बाद प्रकाशित हुई है। इस पर्यावरणीय कविता संग्रह 'पीपल वाला घर' में मेरी 51 कविताएँ संगृहीत हैं जिनमें से कुछ कविताएँ विविध समय पर विविध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
आप सभी सुधि पाठकों, संपादकों, एवं इस संग्रह की भूमिका लिखने हेतु-अजय चंद्रवंशी जी तथा शुभकामना संदेश लिखने के लिए डॉ. अनिता सावंत जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
शीघ्र ही यह पुस्तक आप तक पहुँचेगी, कृपया अपना कीमती समय निकालकर मुझे पढ़िएगा।
आपकी टिप्पणी/समीक्षा की प्रतीक्षा रहेगी।
रमेश कुमार सोनी
No comments:
Post a Comment