'फुलेरा' विमोचित


        विश्व के प्रथम छत्तीसगढ़ी सेदोका संग्रह 'फुलेरा' का विमोचन 14.08.2024 को गुरु घासीदास संग्रहालय स्थित संस्कृति भवन में राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़, रायपुर के द्वारा आयोजित एक गरिमामयी साहित्यिक कार्यक्रम में हुआ। 'फुलेरा' का विमोचन डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं वर्तमान के सचिव डॉ. अभिलाषा बेहार के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर आपको राजभाषा की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। 




       इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पुरंदर मिश्रा-विधायक, रायपुर उत्तर ने किया एवं समापन श्री बृजमोहन अग्रवाल-सांसद रायपुर ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री डॉ. पीसीलाल यादव, देवधर महंत, महेंद्र ठाकुर, रामनाथ साहू, सुशील भोले एवं......कुमार लोरिश सहित छत्तीसगढ़ी साहित्य के अनेक साहित्यकार उपस्थित रहे। अनेकों की।शुभकामनाएँ मुझे मिलीं-सभी विद्वतजनों का हार्दिक आभार। 


रमेश कुमार सोनी
बसना, रायपुर



No comments:

Post a Comment