हाइकु
1
बच्चे जो बोलें
सच लगता सदा
मासूम झूठ।
2
कोई तो कहे
उड़ा ले चल मुझे
बच्चों के देश।
3
माँ ही बताए
शिशु पूछे,वो क्या है?
सभी बचते।
4
बच्चे ईश्वर
मज़दूरी करते
रोके न रुके!
5
साहस होना
गुल्लक को तोड़ने
बच्चों सा मन।
6
गुल्लक पूँजी
स्विस बैंक सी शान
बच्चा जिंदगी।
7
अंकों की दौड़
बच्चे घरों में कैद
मैदान सूने।
8
बच्चों से सीखें
जीतने का जुनून
पाने की जिद।
9
चोर -पुलिस
बच्चों के कानून में
नहीं रिश्वत।
10
तोतली बातें
क्रोध का खात्मा करे
माता दुलारे।
11
आओ रुठ लें
बचपन अल्हड़
सभी मनाते।
12
छुपा-छुपाई
हँसे लोग-लुगाई
बच्चों का मेला।
13
खिलौना टूटा
जग लगता झूठा
बालक रूठा।
14
बच्चों सी बोली
चहक परिंदों सी
प्रभु मुझे दे।
…..
रमेश कुमार सोनी
रायपुर,छत्तीसगढ़
7049355476
Nice haiku sir jii......👌✍️
ReplyDelete