हाइकु के रंग-

1

बच्चों के स्वप्न

परी , खिलौने , जादू

तोतले सारे.

2

भूख की नींद

स्वप्न छेड़ते डरे

भोर जगाते .

3

धरा दिखाती

टेसू की लाल ध्वजा

पानी का खात्मा.

4

माँ जो साथ है

डर का बाप डरे

माँ को बताऊँ?

5

बच्चे शर्माते

टूटे दाँत छिपाते

चिढ़ते-रोते.

6

नहीं है, वो है

जो है , वो भी नहीं है

प्यार ही तो है.

7

प्रेमी बहके

बागीचे भी शर्माते

लोग ठिठके .

8

भूखे भेड़िए  

गर्म गोश्त ढूँढते

उम्र ना देखे.

9

रिश्तों की माया

स्वार्थ का हठयोग

लोग फँसते .

10

कृषक पेट

सेठ ने नोट बोया

तिजौरी भरे.

11

सदा खुला है

बुढ़ौती का गुल्लक

खनक जिंदा.

.....     .....








रमेश कुमार सोनी 

रायपुर -छत्तीसगढ़ 

 


 

 

 

 

 

 

 

  

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment