हाइकु दिवस

16 वें अंतरराष्ट्रीय हाइकु दिवस की संगोष्ठी में मेरी सहभागिता 

           पहली बार ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन हुआ | डॉ.जगदीश व्योम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का सञ्चालन - विभा रानी श्रीवास्तव जी [संपादक -लेख मञ्जूषा ] ने केलिफोर्निया से किया | देश - विदेश के 22 हाइकुकारों ने इसमें सहभागिता की | मैंने भी इसमें अपने हाइकु पढ़े जो मेरे दूसरे हाइकु संग्रह -' पेड़ बुलाते मेघ ' से थे ; इसकी प्रशंसा हुई | 

इस आयोजन से मुझे ख़ुशी हुई , समाचार पत्रों ने कवरेज किया   ,सभी को इस हाइकु दिवस [04 दिसम्बर ] की बधाई दी गयी |



No comments:

Post a Comment