राखी के हाइकु




1
मन के रिश्ते
बिखरे चहुँओर
राखी भाई है ।

2
चाँद पूनो सी
बहना इठलाई
राखी जो आई ।

3
राखी के स्टॉल
बहनें फुदकती
बाँधे मुस्काती ।

4
रूठी बहना
राखी की थाली ताके
कान खिचूंगी !

5
भाई लड़ते
किसकी राखी अच्छी
जज बहनें ।

6
भाई - बहनें
रिश्तों में नोंक - झोंक
राखी में माने ।

7
स्नेह बरसे
राखी पावन रिश्ता
भाई जो आता ।

8
भाई - बहन
सुख - दुःख की कश्ती
राखी की शक्ति ।

9
राखी बुलाती
मिश्री डली बहनें
बलैयाँ लेने ।

10
राखी जो देखे
बुरी नज़रें डरीं
भाई बनातीं ।

11
राखी का न्यौता
मायके की महक
भाई से भेंट ।

-----     ------     ------

 


No comments:

Post a Comment