दुःख – दर्द वाले हाइकु
१
दर्द के आँसू
जब कलम लिखे
सिसकी पढ़े ||
२
दर्द नगरी
आँसू, आहें , सिसकी
एक मौसम ||
३
पीर जो पाला
साधु – मलंग हुआ
दुआ बाँटता ||
४
दर्द बाज़ार
गिरेबान झाँकते
जेब से डरे ||
५
दर्द निभता
हँसी – ख़ुशी से सदा
इश्क की गली ||
६
बूढ़े वक्त की
भीड़ भरी है अर्थी
शेष तन्हाई ||
७
सहो तो जानें
वृद्धों का दर्द कभी
बाँटा क्या कभी ?
८
नीम का दर्द
गाँव हो या श्मशान
खड़ा अकेले !!
९
ख़ुशी गुम है
अकेलों की दुनिया
एकांगी मार्ग ||
१०
दुःख दौलत
दिल गुल्लक छोटा
बाढ़ सा भरा ||
११
ब्यर्थ ना बहा
हीरे – मोती हैं आंसू
बड़े मँहगे ||
................. ...............
No comments:
Post a Comment