रायपुर 24 अप्रैल 2022
छत्तीसगढ़ी हाइकु संग्रह-'गुरतुर मया' जो श्वेतांशु प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित है का औपचारिक विमोचन छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन रायपुर के वार्षिक अधिवेशन में सम्पन्न हुआ। विमोचन समारोह की अध्यक्षता रवि श्रीवास्तव-अध्यक्ष छ ग प्र हि सा सम्मेलन रायपुर ने की वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलबीर सिंह भाटिया -वरिष्ठ कवि रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे- वरिष्ठ गीतकार द्वय संतोष झाँझी एवं डॉ जीवन यदु तथा डॉ राकेश तिवारी-सचिव।
No comments:
Post a Comment