'गुरतुर मया'-छत्तीसगढ़ी हाइकु संग्रह अब मेरे पास उपलब्ध है,उपरोक्त लिंक में जाकर आप इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं और जो मेरे निकट संपर्क में हैं वे इसे मुझसे प्राप्त कर सकते हैं।
श्वेतांशु प्रकाशन नई दिल्ली से प्रकाशित इस संग्रह को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर से अनुमोदन प्राप्त है साथ ही इसके सहयोग से यह संग्रह प्रकाशित भी हुआ है। इसकी भूमिका साहित्यकार डॉ. चंद्रशेखर सिंह जी प्राध्यापक-मुंगेली ने लिखी है। इस संग्रह के सात खण्डों में कुल 368 छत्तीसगढ़ी हाइकु हैं जिनका रसास्वादन आप कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ी में कोई हाइकु संग्रह पृथक से एक लंबे अरसे बाद आया है और अब तक का यह सबसे ज्यादा संख्या वाला छत्तीसगढ़ी हाइकु संग्रह भी है इस लिहाज से यह एक रिकॉर्ड है।
यह मेरा भी छत्तीसगढ़ी में हाइकु का पहला संग्रह है, इससे पूर्व -'हरियर मड़वा' छत्तीसगढ़ी ताँका संग्रह 2019 में वैभव प्रकाशन रायपुर से प्रकाशित हुआ था जो विश्व का प्रथम छत्तीसगढ़ी ताँका संग्रह है। यह संग्रह भी उपलब्ध है इसे भी आप प्राप्त कर सकते हैं।
रमेश कुमार सोनी
रायपुर
7049355476/ 9424220209
No comments:
Post a Comment