हाइकु


 






1

सैन्य वर्दी में 

शहीद की विधवा 

दुश्मन काँपे ।


2

युवा गौरैया 

गोद भराती डरे 

भ्रूण की जाँच । 


3

बेटी से बहू

यात्रा बड़ी सुहानी

चली शर्माती |


4

आँसू हँसते

माँ जो पुचकारती

दुःख अच्छे हैं |


5

किराया कोख 

पैसों का नाप - जोख 

' सेरोगेसी ' माँ । 


6

माँ जैसी सास 

बेटी के लिए ढूँढे 

बहू की सास ।


7

बेजोड़ हुस्न 

दाँतों दबा दुपट्टा 

जुल्फों में चाँद । 


वो बाग आयी 

फूल इर्ष्या से सुर्ख 

सौतिया डाह ।


9

विज्ञानी माया 

परखनली बच्चे 

कोख का सौदा ।


10

प्यार जूड़े में 

पल्लू से बँधा घर 

पैर , ड्योढ़ी में ।

     ----- 

2 comments:

  1. बहुत सुंदर सृजन
    बधाई

    ReplyDelete
  2. आग्रह है मेरे ब्लॉग को भी फॉलो करें
    सादर

    ReplyDelete